Mahtari Vandan Yojana: The person who took ₹1000 every month in the name of actress Sunny Leone was arrested... Bastar Collector ordered to recover the moneyMahtari Vandan Yojana
Spread the love

रायपुर, 22 दिसम्बर| Mahtari Vandan Yojana Benefits Sunny Leonee : सनी लियोन को हर महीने महतारी वंदन योजना का पैसा मिल रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर खलबली मचा दी है। जिसमें यह दावा किया है कि सनी लियोन महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है। कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार #सनी_लियोन को हर महीने ₹1000 जारी किए जा रहे हैं यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर करता (Mahtari Vandan Yojana Benefits Sunny Leonee) है।

ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितनों के नाम से कर रही होगी ये भाजपा सरकार जनता के पैसों को लुटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी।

क्या यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण? जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी (Mahtari Vandan Yojana Benefits Sunny Leonee)चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन।

शेयर किया फोटो

जयवर्धन बघेल फोटो भी शेयर किया है। जिसमें सनी लियोनी का नाम और हर महिने ट्रांसफर होने वाली राशि की जानकारी है। इस पोस्ट के बाद खलबली मच गई है। बता दें कि रविवार को 12 बजे के आसपास यह फोटो शेयर किया गया है। देखना होगा कि अब बीजेपी किस तरह से इस पर जवाब देती है।