Mahtari Vandan Yojana Final List: Useful news...! Provisional list of Mahtari Vandan Yojana released...Click on the link to see your nameMahtari Vandan Yojana Final List
Spread the love

रायपुर, 25 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana Final List : महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का दावा-आपत्ति हेतु सूची संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड व आंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि में सूची का चस्पा कर दिया गया है। सूची का अवलोकर कर कोई भी हितग्राही स्वयं ऑनलाईन अथवा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवेदन के माध्यम से दावा-आपत्ति कर सकेंगे। दावा-आपत्ति करने के लिए मोबाइल नंबर प्रदान करना आवश्यक है।

गौतलतब है कि, योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन शुरू हुआ था, जो 20 फरवरी 2024 चला। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी किया, तो अनन्तिम सूची पर आपत्ति 25 फरवरी 2024 तक निकली।

लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की लिस्ट जारी हो गई है https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchi
इस लिंक पर जाकर के आप अपने जिला वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र का चुनाव करके पूरी लिस्ट देख सकते हैं।