MAHTARI VANDAN YOJANA: Such beneficiaries are also taking benefits of Mahtari Vandan Yojana, now they will have to return the money, Vishnu government took this step…!MAHTARI VANDAN YOJANA
Spread the love

MAHTARI VANDAN YOJANA IN CG : महतारी वंदन योजना (MAHTARI VANDAN YOJANA) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर रही है. सरकार ने वादा पूरा भी किया और हर महीने महिलाओं के खातों में 1000 दिए जा रहे हैं. अब जब सरकार को बने 9 महीने का समय बीत चुका है, तब सरकार ने इस योजना की मॉनिटरिंग शुरू की है. महिला एवं बाल विकास विभाग से एक आदेश भी जारी किया है.

इस आदेश में कहा गया है कि ऐसी महिलाओं का पता लगाया जाए, जिनकी महतारी वंदन योजना (MAHTARI VANDAN YOJANA)में पंजीयन के बाद मृत्यु हो चुकी है. हर हाल में ऐसी परिस्थितियों पर रोक लगाने के निर्देश हैं, जिसमें किसी मृत महिला के खाते में योजना की राशि हस्तांतरित की जा रही है.

महिला एवं बाल विकास का मैदानी अमला डोर टू डोर सर्वे कर रहा है और यह प्राथमिकता से पता लगाया जा रहा है कि ऐसी कोई महिला उनके क्षेत्र में तो नहीं है, जिसकी मौत हो चुकी है और राशि खाते में जा रही है. इस योजना की मंशा जरूरतमंद महिला को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाना है ताकि उसके हाथ में काम से कम महीने के 1000 हजार रुपए मौजूद हो.

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने सभी जिलों के लिए ये आदेश भेजा है. दरअसल कुछ हितग्राहियों की मृत्यु की जानकारी देरी से मिलने पर 1-2 महीने की राशि का भुगतान महिलाओं के खातों में हो जाता है. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए मृत महिलाओं के नाम मंगाए जा रहे हैं और उनके खातों से मृत्यु बाद जमा राशि वापस लिया जाएगा.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिन मृत महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है, वो वापस ली जाएगी. इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है. राशि लौटाने की जिम्मेदारी मृत महिलाओं के नातेदारों की होगी. विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति ने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिए आदेश जारी किया है.