Major Road Accident : नहर में गिरी बोलेरो…! डूबती गाड़ी में सवार लोग छटपटाते रहे…बाहर नहीं निकल पाए 11 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

Spread the love

गोंडा/उत्तर प्रदेश, 04 अगस्त। Major Road Accident : रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुआ। बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। हादसे के बाद नहर में डूबती गाड़ी में सवार लोग छटपटाते रहे, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए।

फिसलन और बंद हो गए गेट

हादसे के वक्त बारिश हो रही थी और नहर लबालब भरी थी। बोलेरो के गेट लॉक हो गए और चंद सेकंड में पानी से गाड़ी भर गई। नहर में गिरने के बाद बोलेरो में बैठे लोग गंभीर फंसे रह गए। अंदर से कोई बाहर नहीं निकल सका।

हादसा होते देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी में कूद गए। उन्होंने बोलेरो के शीशे तोड़कर 4 लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

हादसे में जिन 11 लोगों की जान गई, उनमें 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:
बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया, सौमिया। एकमात्र बची किशोरी ने बताया, “हम सभी मंदिर जा रहे थे और भजन गा रहे थे। तभी गाड़ी फिसल गई और नहर में गिर गई। उसके बाद कुछ याद नहीं, सब कुछ धुंधला हो गया।”

मंदिर का आधा सफर ही तय कर पाए

बोलेरो में सवार सभी लोग सिहा गांव के रहने वाले थे, जो प्रह्लाद कसौधन के परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। प्रह्लाद कसौधन गांव के मेवालाल माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक थे। सभी लोग सुबह साढ़े 9 बजे निकले थे। मंदिर गांव से करीब 50 किमी दूर है। बोलेरो ने लगभग 25 किमी ही तय किया था, तभी ये दुर्घटना हो गई।

हादसे के दृश्य विचलित करने वाले

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क किनारे 11 शव पड़े हुए दिख रहे हैं। ग्रामीण उन्हें सीपीआर देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अधिकांश लोग दम तोड़ चुके थे।

प्रशासन और पुलिस मौके पर

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बोलेरो को अब भी नहर से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।