नई दिल्ली, 25 मई| Makeup Gone Wrong : आज के समय में जितना कॉमन स्मार्ट फोन का यूज हो गया है उतना ही कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज भी हो गया है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिन में थोड़ा समय तो बिताता ही है। यहां तक की बच्चे भी आजकल सोशल मीडिया पर आ रहे हैं और वहां अपना टाइम पास करते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप जानते होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट होता है और फिर उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। वायरल होने वाले पोस्ट अलग-अलग होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग भी रिएक्ट करते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया है|
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला ब्यूटी पार्लर के अंदर बैठी हुई है। जो महिला उसका वीडियो बना रही है, वही उससे पूछती है कि उसे कैसा मेकअप चाहिए। महिला को वो फिर खुद ही बोलती है कि चलो आज हम तुम्हारा मेकअप ज्यादा ही अच्छा (Makeup Gone Wrong)करेंगे। इसके बाद वो महिला उसका मेकअप करने में लग जाती है और कुछ ही में उस औरत का मेकअप हो जाता है। मेकअप होने के बाद उस महिला के चेहरे में जमीन-आसमान का फर्क नजर आने लगता है और यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर top_commentts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- ब्यूटी पार्लर वालों तुम्हारे लिए नरक में अलग से यमराज जी व्यवस्था करे रहेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- आपको पूरी मर्द जात का श्राप (Makeup Gone Wrong)लगेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- मेकअप वाली को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। चौथे यूजर ने लिखा- मुझे दूल्हा की चिंता हो रही है भाइयों। पांचवें यूजर ने लिखा- भगवान माफ नहीं करेंगे तुम्हें। एक अन्य यूजर ने लिखा- पाप लगेगा ऐसा करने वालों को।