Spread the love

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Makeup Wali Madam : ऑनलाइन क्लास का दौर कोरोना को और भी ज्यादा यादगार बना देता है। वह भी क्या दिन थे जब सारे स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों के बंद होने से सारे काम-काज ऑनलाइन हो गए थे।

स्कूल के बच्चे ऑनलाइन क्लास लेते थे। इस दौरान टीचर्स से दूर घर पर बच्चों के मन से उनका भय निकल चुका था। बच्चे घर पर रह कर शैतानी के उस्ताद हो गए थे। ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसे कई शैतान बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

जिनमें वे ऑनलाइन क्लास का फायदा उठाते हुए टीचर्स की मौज लेने लगते थे और बेचारे टीचर्स दांत पीसकर रह जाते थे। वे उन बच्चों को सबक भी नहीं सिखा पाते (Makeup Wali Madam)थे। जिससे बच्चों का हौसले और भी बुलंद हो गए थे। हाल में ऐसा ही एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची ने ऑनलाइन क्लास के दौरान कैमरे के सामने मेकअप कर बैठी टीचर के खूब मजे लिए।

ऑनलाइन क्लास में बच्ची ने मैडम को कर दिया पानी-पानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम ऑनलाइन क्लास में जुड़ चुकी हैं और बच्चों के जुड़ने का इंतजार कर रही है। एक-एक कर बच्चे जुड़ते भी जा रहे हैं। इसी दौरान एक बच्ची क्लास में जुड़ते ही मैडम को देख यह बोलने लगती है कि, “ये देखो सोशल स्टडी के नाम पर इतना सज-धज कर आई हैं।

लिप्स्टिक लगाई हैं, कान का लगाई हैं, हाइलाइटर लगाई हैं, काजलों तक लगाई हैं, गोरी दिख रही हैं।” बच्ची की ये बातें सुन मैडम मुंह बना लेती हैं और चुपचाप उसकी बातें सुनते रहती हैं। इधर क्लास के अन्य बच्चे उस छात्रा की बातें सुनकर हैरान हैं और मुंह बंद कर ठहाके लगा रहे हैं।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए मजे

वीडियो देख यह पता चल रहा है कि बच्ची को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका माइक ऑन रह गया है और उसकी बातें पूरी क्लास सुन रही (Makeup Wali Madam)है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर मैम के खूब मजे लिए हैं।

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- टीचर को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर करें तो करें क्या। दूसरे ने लिखा- कुछ भी बोलो मैम अंदर ही अंदर खुश हैं। तीसरे ने लिखा- कौन सा बच्चा बोल रहा है, मेरे को तो यह पता ही नहीं चल रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by alina zainab (@alinazainab200)