मेरठ, 25 फरवरी। Making Roti By Spitting : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक फिर से घिनौना वीडियो सामने आया है। एक शादी समारोह के दौरान एक युवक नान बनाते हुए उस पर अपना थूक लगाकर तंदूर में सेंकता दिख रहा है। विवाह समारोह में रोटी पर थूकने वाले की करतूत किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही इस युवक के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा गया और उन्होंने पुलिस से उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने.वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
थूक लगाकर बना रहा था नान
पुलिस ने थूक लगाकर नान बनाने वाले 22 वर्षीय शख्स इमरान को गिरफ्तार किया है, जो थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला है। इमरान तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता (Making Roti By Spitting)है। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम मंडप में 21 फरवरी को हिन्दू विवाह समारोह के दौरान तंदूर पर इमरान नान बना रहा था और इस दौरान तंदूर में नान को लगाने से पहले वह नान पर थूक रहा था।
उसने थूक लगाकर एक-दो नही बल्कि कई नान को तंदूर में डाला। शादी में आए किसी शख्स ने इमरान की इस हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया।
एसपी ने कहा-इमरान को किया गया है गिरफ्तार
इमरान की इस करतूत के बारे में दुल्हन पक्ष के परिजनों ने हलवाई को बताया और वीडियो भी दिखाया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोग शादी समारोह में पहुंचे और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तंदूर कारीगर इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही (Making Roti By Spitting)है। बता दें कि तंदूरी रोटी पर मेरठ में थूकने का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी कई आरोपी अपनी इस हरकत के चलते जेल की सलाखों में पहुंच चुके है।
जानिए मेरठ में कब-कब सामने आयें है ऐसे मामले
* मेरठ के हापुड़ रोड पर एक माह पूर्व रोटी पर थूक लगाने वाले कारीगर की पिटाई और पुलिस कार्रवाई हुई थी।
* 21 फरवरी 2021 अरोमा गार्डन में थूक लगाकर नान बनाने वाला नौशाद पुलिस गिरफ्त में है।
* 10 मई 2022 खरखौदा थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान हापुड़ का रहने वाला तंदूर कारीगर भी जेल गया।
* 17 दिसंबर 2022 में थाना मवाना में एक थूक डालकर रोटी बनाने का मामला।
* 17 दिसंबर 2024 थाना जानी के पस्तरा गांव में नान पर थूक लगाकर बनाने का मामला।