MAMTA SHARMSAR: What is this compulsion of mother...? Newborn thrown into a pit full of antsMAMTA SHARMSAR
Spread the love

दमोह, 12 सितंबर। MAMTA SHARMSAR : मध्यप्रदेश के दमोह में ममता शर्मसार होने का मामला सामने आया है। दमोह में देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी के कोटातला गांव में एक निर्दयी मां का रूप देखने मिला है। मां अपने कलेजे के टुकड़े को गड्ढे में फेंककर भाग गई।

जानकारी के अनुसार दमोह जिले के कोटातला गांव में सोमवार सुबह गड्ढे में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो वह गड्ढे के पास पहुंचे और वहां नवजात शिशु को देख हैरान रह गए उसके ऊपर चीटियां चल रही थीं। तत्काल ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया गया और नवजात को इलाज के लिए जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वार्ड में मौजूद नर्सों द्वारा इलाज कर नवजात की जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जबलपुर नाका चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कोटातला गांव निवासी आदिवासी परिवार के कुछ लोग चाय पीने जा रहे थे। उन्हें गड्ढे में नवजात शिशु के रोने की आवाज आई तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण प्रताप आदिवासी की रिपोर्ट पर (MAMTA SHARMSAR) अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।