Spread the love

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी| Man Ate Dog Biscuit : सोशल मीडिया वायरल वीडियो और फोटो का एक चलता फिरता अड्डा है। यहां हर दिन लोग कई वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ जो बहुत अनोखे होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। वायरल होने वाले वीडियो और फोटो आपको सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर दिन देखने को मिल जाएंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने ऐसे तमाम वीडियो और फोटो देखे ही होंगे।

कभी-कभी कुछ ऐसे पोस्ट नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान को हंसी तो आती है मगर साथ में वो अपना माथा भी पकड़ लेता है। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि उसने कभी यह नहीं सोचा होता है कि उसे एक दिन ऐसा भी कुछ दिख जाएगा। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा (Man Ate Dog Biscuit)है, उसमें कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स जिम में लेग की एक्सरसाइज कर रहा है। वो लेग प्रेस की मशीन पर बैठा हुआ है और अभी एक्सरसाइज करने ही वाला है मगर उससे पहले एक पैकेट को उठाकर उसमें से खाता है।

जब वो पैकेट को नीचे रखता है तो देखने वाला हर इंसान हैरान हो जाता है क्योंकि वो ‘पेडीग्री‘ का पैकेट था। जी हां, वही कंपनी जो कुत्तों के खाने के लिए चीजें बनाती (Man Ate Dog Biscuit)हैं। शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी तो नहीं पता चल पाई मगर वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग भी मजे ले रहे हैं।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इसको खाने की ऐसा क्या मजबूरी थी भाई?’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- खा खाकर जिम कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- आजकल ज्यादातर ऐसे ही लोग जिम जाते (Man Ate Dog Biscuit)हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई मजबूरी इंसान को कुत्ता बना देती है। चौथे यूजर ने लिखा- किसी मोटिवेशनल स्पीकर को सुन लिया होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- प्रोटीन ले रहा है कुत्तों का।