Spread the love

नई दिल्ली, 7 मार्च| Man Fled Leaving His Scooty : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग लोग अपने-अपने अकाउंट से न जाने कितने ही वीडियो को पोस्ट करते होंगे। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर वो सभी पोस्ट आपकी फीड पर भी बारी-बारी आते ही होंगे। कुछ पोस्ट जल्दी दिख जाते हैं तो कुछ पोस्ट थोड़ा देर से आपकी फीड पर नजर आते होंगे लेकिन दिखता सब है।

उन्हीं पोस्ट में से कुछ जो बहुत ज्यादा ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आपने भी अब तक कई वायरल वीडियो को देखा ही होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक सांप सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ आता है और वहां रुक जाता है। इसी दौरान एक शख्स अपनी स्कूटी पर उसी सड़क पर आता हुआ नजर आता है।

सांप को शायद खतरा महसूस हुआ होगा जिस कारण वो काफी तेजी से सड़क के उस तरफ जिधर से वो आया था, उधर जाने लगता है मगर तब तक स्कूटी उस सांप के काफी करीब आ गई (Man Fled Leaving His Scooty)थी। अब सांप को ऐसे सड़क पर देख शख्स बहुत डर गया। वो स्कूटी रोकता है और तुरंत वहां से भाग जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @madhu_quen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है, स्कूटी छोड़ के भाग गया प्रधान।’

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसकी जगह अगर कोई भी होता तो डर तो लगता ही उसको (Man Fled Leaving His Scooty)भी। दूसरे यूजर ने लिखा- डर तो सबको ही लगता है। तीसरे यूजर ने लिखा- इतना भी डरने की जरूरत नहीं थी।

https://twitter.com/madhu_quen/status/1896490620669342113