नई दिल्ली, 10 मई| Man Stuck In Blackout : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी लिए ब्लैकआउट में फंस गया। आगे जो हुआ आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ब्लैकआउट में फंसने के दौरान अपनी स्कूटी की लाइट बंद न होने से परेशान होकर स्कूटी को कोसते नजर आ रहा है। जिसमें वह ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ब्लैकआउट में सारी लाइटें बंद है लेकिन मेरी एक्टिवा स्कूटी की लाइट बंद ही नहीं हो सकती। लगता है अगला नंबर मेरा ही है|
ब्लैकआउट के दौरान स्कूटी लिए रास्ते में फंसा शख्स
वायरल हो रहा यह वीडियो भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लागू किए गए ब्लैकआउट के दौरान का है, जहां सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई शहरों में बिजली बंद कर दी गई (Man Stuck In Blackout)थी। 10 सेकंड के इस वायरल वीडियो में शख्स अपनी एक्टिवा स्कूटी लिए सड़क पर चल रहा है। ब्लैकआउट की वजह से चारों तरफ अंधेरा है।
नियमों के अनुसार सभी लाइट्स बंद होनी चाहिए, लेकिन इस शख्स की स्कूटी की हेडलाइट बंद नहीं हुई, जिससे वह परेशान हो गया और परेशान होते हुए बोला कि, “सब ब्लैकआउट है, लेकिन ये एक्टिवा की लाइट ही नहीं बंद हो रही बस… और ये फीचर, मैं ही मरूंगा लग रहा है।” शख्स को डर है कि उसकी स्कूटी की लाइट की वजह से वह किसी खतरे में न पड़ जाए, और वह मजाक में कहता है, “लगता है अब मेरा ही नंबर है!”
शख्स के वीडियो पर लोगों ने दिए तरह-तरह के सलाह
शख्स की ये बातें उसकी यह बात सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। वीडियो कहां का है इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foreveroffroadd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 2.8 लाख से अधिक लाइक्स और 85 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही (Man Stuck In Blackout)है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स किए।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “स्कूटी की लाइट पर ब्लैक टेप लगा लो भाई, जल्दी सेफ हो जाओगे!” दूसरे ने कहा, “मैं भी यही सोच रहा था, ये फीचर तो मुसीबत बन गया है।” ऐसे में कुछ लोगों ने शख्स को ये भी सुझाव दिए कि ऐसी स्थिति में स्कूटी की लाइट को ढंकने के लिए कपड़ा या टेप का इस्तेमाल किया जा सकता है।