आरंग, 16 दिसम्बर| Man Suicide In Arang : रायपुर जिले के आरंग से आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल की छत पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली| स्थानीय लोगों ने आज सुबह जब स्कूल की छत में साड़ी के फंदे में युवक की लाश लटकते देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई|
सूचना मिलने पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा| फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है| पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है|
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक विक्रम खंडेलवाल, पिता गजानन खंडेलवाल (उम्र 32 वर्ष) रोजी मजदूरी का काम करता था| युवक नशे का आदि था और उसके अंदर चिड़चिड़ाहट भरी रहती थी| मृतक बीती रात (रविवार रात) शराब सेवन कर घर गया और फिर रात 10 बजे घर से निकल (Man Suicide In Arang)गया|
काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया| काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला| वहीं आज (सोमवार) सुबह जब स्थानीय लोगों ने तालाब जाते वक्त स्कूल की छत पर विक्रम की लाश लटकी देखी, तो घरवालों को सूचना दी|
अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक को कोई देख न ले, इसलिए उसने स्कूल परिसर में जाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया (Man Suicide In Arang)है| फिलहाल आरंग पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है|