रायपुर, 20 जुलाई। Manager Murder : राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और इसके लिए आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से चाकू मंगवाया था। इस मामले में पुलिस ने फ्लिपकार्ट और डिलीवरी सर्विस ‘इलेक्ट्रिक रन’ से जुड़े करीब आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है और इससे ऑनलाइन हथियार खरीददारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल, मामला 16 जुलाई की रात का है। दो युवक कुनाल तिवारी (24) और समीर टंडन (22), जो कि अभनपुर के रहने वाले हैं, बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे। उन्होंने 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद मैनेजर से पैसे छीनने की कोशिश की। जब मैनेजर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पहले से मंगवाया तेजधार चाकू निकालकर उसके गले पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ऑनलाइन ऑर्डर से हत्या की तैयारी
पूछताछ में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था, जो कि इलास्ट्रीक रन कोरियर के माध्यम से डिलीवर हुआ। आरोपी कुनाल तिवारी के मोबाइल से चाकू ऑर्डर करने के सबूत मिले। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दो अन्य घातक चाकू भी फ्लिपकार्ट से मंगवाए थे। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। यही वीडियो पुलिस की जांच में अहम भूमिका निभा रहा है।
लापरवाही में शामिल कंपनियों पर कार्रवाई
पुलिस जांच में सामने आया कि डिलीवरी करने वाली कंपनियों (Manager Murder) के कर्मचारियों को पार्सल के बारकोड से पता था कि पैकेज में चाकू है, फिर भी उन्होंने उसे डिलीवर किया। पहले से ही रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देश जारी किए थे कि ऐसे घातक हथियारों की डिलीवरी न की जाए। बावजूद इसके, फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन के मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूटर और कर्मचारी चेतावनी के बावजूद लापरवाही बरतते रहे।
पुलिस कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल 6 कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।