Marriage: Angry father made living daughter wear shroud and garland after marrying Muslim youthMarriage
Spread the love

मंदसौर, 27 जून। Marriage : मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिन्दू युवती ने अपने मुस्लिम प्रेमी से शादी कर ली। इससे नाराज पिता ने अपनी बेटी को पुलिस स्टेशन में सभी के सामने कफन ओढ़ाया और कहा कि मेरी बेटी आज से मेरे लिए मर चुकी है। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना की वीडियो बना ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धर्म परिवर्तन कर किया निकाह

यह मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने (Marriage) का है। थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव में रहने वाली एक हिंदू धर्म की लड़की करीब डेढ़ साल पहले अपने एक मुस्लिम प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। इसके साथ ही युवती ने मुस्लिम मित्र से निकाह रचाकर इस्लाम धर्म को भी अपना लिया। जब युवती घर से भागी, तो उसके पिता ने नाहरगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले में छानबीन की तो पता चला कि युवती अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। पुलिस ने यह भी बताया कि युवती ने धर्म परिवर्तन करा लिया है और अपने शौहर के साथ रहती है।

सफेद कफन ओढ़ाकर बोले- आज से मर चुकी

इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए पुलिस ने युवती को नारगढ़ थाने बुलाया। युवती मुंबई से अपने साथ वकील लेकर आई, ताकि कानूनी प्रक्रिया में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। युवती के नारगढ़ पहुंचने के बाद पुलिस ने उसके पिता को भी थाने बुलाया।

इस दौरान युवती (Marriage) ने अपने परिवार वालों से मिलने से मना कर दिया और कहा कि वह साहिल से शादी कर चुकी है और अब उसी के साथ रहना चाहती है। समझाइस देने के बाद भी युवती अपने पिता के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई। इस घटना के बाद पिता ने अपनी बेटी को सफेद कफन ओढ़ाकर उसे फूल का माला पहनाया और कहा कि मेरी बेटी आज से मेरे लिए मर चुकी है। उसने बेटी को ये भी कहा कि अब तू अपनी जिंदगी जी। इस दौरान पिता बेहद भावुक नजर आए।

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

हालांकि यह घटना पुलिस के सामने हुई थी, इस कारण से पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मंदसौर के एसपी अनुराग सूजनिया ने नाहरगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई जगदीश ठाकुर समेत दो सिपाही महेंद्र और भावना नागदा को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में DOP नरेंद्र सोलंकी ने भी कहा कि थाने में इस तरह की घटना सही नहीं है।

You missed