Spread the love

आगरा, 5 मई। Married Inspector Affair Female Inspector : उत्तर प्रदेश आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई। महिला इंस्पेक्टर आगरा की सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं। उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है।

थाने के पीछे बने कमरे के पास काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है।

थाना रकाबगंज के पीछे पुलिस के सरकारी आवास बने हुए हैं। थाना प्रभारी शैली राणा उन्हीं आवासों में से एक में रहती (Married Inspector Affair Female Inspector)है। शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक लोग थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के मकान पर पहुंच गए।

दरवाजा खुलवाया तो कमरे में शैली राणा के साथ पवन कुमार नाम के पुलिस इंस्पेक्टर मिले। लोगों ने दोनों इंस्पेक्टर्स की जमकर पिटाई लगाई। हंगामा और शोर शराबा सुनने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस वालों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मारपीट करने आए लोगों ने पुलिस की एक न सुनी। दोनों की जमकर धुनाई (Married Inspector Affair Female Inspector)लगाई। ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक थाना रकाबगंज के आवासीय परिसर में चलता रहा।

झूठ बोल कर आया था इंस्पेक्टर

मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराली थे। जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थी। पत्नी ने चीख चीखकर बताया कि उसका पति घर से झूठ बोलकर आया था। वह थाना मुजफ्फरनगर में तैनात है। घर से तबादले की बात कह कर प्रयागराज जाने की कहकर आया था और यहां रंगरलियां बना रहा था। इंस्पेक्टर्स के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ केस

एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पवन कुमार नामक इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आया (Married Inspector Affair Female Inspector)था। मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।