Martyr ASP : CM साय ने नम आंखों से आकाश राव गिरपुंजे को दी श्रद्धांजलि…! पार्थिव देह को कंधा देकर दी अंतिम विदाई

Spread the love

रायपुर/सुकमा, 10 जून। Martyr ASP : सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को आज प्रदेशभर ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद के शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा, “शहीद आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य पालन में अतुलनीय साहस और समर्पण दिखाया है। यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमें उन पर गर्व है। सरकार उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नक्सली सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से बौखलाए हुए हैं और इस चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहीद श्री गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को युगों तक स्मरण किया जाएगा।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सहित शहीद के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

शहीद आकाश राव गिरपुंजे की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने नम आँखों से दी विदाई।