सुकमा, 9 जून। Martyrdom in Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया, जिसमें कोन्टा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और शहीद हो गए। इस हमले में कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं।
डोंडरा कोन्टा के पास की घटना
यह ब्लास्ट कोन्टा के समीप डोंडरा इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक से किया गया। पुलिस टीम उस इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। ब्लास्ट की आधिकारिक पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है।
एक वीर अधिकारी की शहादत
आकाश राव गिरपुंजे, जो कि कोन्टा में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थे, बेहद जांबाज़ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माने जाते थे। ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। जबकि हमले में टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नक्सलियों की कायराना हरकत
यह हमला सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा झटका है और एक बार फिर यह दिखाता है कि नक्सली कायरतापूर्ण (Martyrdom in Sukma) तरीके से देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द पकड़ने का संकल्प जताया है। शहीद एडिशनल एसपी आकाश गिरपुंजे को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि। उनकी शहादत को सलाम।
