अमेठी, 04 अक्टूबर। Mass Murder : दो डाक्टरों के पैनल ने सुनील कुमार, पूनम भारती और दो बच्चियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूनम के शरीर से 2 गोली बरामद हुई. वहीं, सुनील के शरीर से एक गोली मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चियों को एक-एक गोली मारी गई थी. उनके शरीर से गोली आर-पार हो गई थी.
यूपी के अमेठी में दलित टीचर के परिवार की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, एक ही परिवार के चार सदस्यों का कातिल कौन है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लेकिन इसी बीच मृतक टीचर के पिता ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा नामक युवक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए FIR जरूर दर्ज करवाई है. उधर, चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो डाक्टरों के पैनल ने सुनील कुमार, पूनम भारती और दो बच्चियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार पूनम के शरीर से 2 गोली बरामद हुई. वहीं, सुनील के शरीर से एक गोली मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चियों को एक-एक गोली मारी गई थी. उनके शरीर से गोली आर-पार हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव
मालूम हो गुरुवार (3 सितंबर) की देर शाम को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. टीचर सुनील, पत्नी पूनम और दो बेटियों संग अहोरवा भवानी में किराये के मकान में रहते थे. इसी दौरान उनको परिवार समेत गोलियों से भूनकर मार डाला गया. पुलिस ने मौके से खाली मैगजीन, खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद की है.
इन सबके बीच मृतक सुनील के पिता रामगोपाल ने रायबरेली निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रामगोपाल द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, जब सुनील रायबरेली में रहता था तो वहां उसका चंदन वर्मा से विवाद हुआ था. इसको लेकर चंदन के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और SC/ST का मामला दर्ज किया गया था.
तब पूनम ने शिकायत में यह भी कहा था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है तो चंदन वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. फिलहाल, पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है और चंदन की तलाश में जुट गई है. सूत्रों की माने तो पुलिस चंदन तक पहुंच गई है. पूछताछ जारी है. शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.