Mass Suicide : हृदय विदारक घटना…! मां ने 3 मासूम बच्चों को साड़ी में बांधकर नहर में लगाई छलांग…4 की दर्दनाक मौत

Spread the love

बांदा, 10 अगस्त। Mass Suicide : रक्षाबंधन पर बांदा में हुई हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दरअसल, यहां एक महिला ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि त्यौहार की रात मृतका का अपने पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। उसने तीनों बच्चों को कमर में साड़ी से बांधा और घर से 1 किलोमीटर दूर नहर में कूद गई। जिससे चारों की मौत हो गई।

सुबह जब पति उठा तो घर में पत्नी और बच्चे नहीं मिले। उसने गांव में उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। गांव की नहर के पास महिला की चूड़ी और बच्चों के चप्पल पड़े थे। इसके बाद नहर में उनकी तलाश की गई। शनिवार सुबह चारों के शव नहर से बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला बांदा कोतवाली के रिसौरा गांव का है।

गमगीन परिवार, गांव में मातम

चारों शवों के गांव पहुंचते ही मातम छा गया। रिश्तेदार और पड़ोसी बच्चों की मासूमियत और त्योहार के दिन हुए इस हादसे को याद कर फूट-फूटकर रो पड़े। एएसपी शिव राज ने कहा कि घरेलू विवाद या मानसिक तनाव की स्थिति में लोग परिवार और दोस्तों से बात करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह (Mass Suicide) का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।