Masum ki Hatya : घर के बाहर सो रही 2 साल की बच्ची का अपहरण कर निर्मम हत्या…खुद को बचाने बच्ची को फेंका नाले में…दुष्कर्म की आशंका…देखें VIDEO

Spread the love

मेरठ, 17 अगस्त। Masum ki Hatya : मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित हाट बाजार में घर के बाहर सो रही दो साल की बच्ची को एक युवक ने अगवा कर लिया। बच्ची को उठाकर ले जाते हुए लोगों ने देखा तो आरोपी ने बच्ची को नाले में फेंक दिया। बच्ची को जब तक लोगों ने बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार बच्ची की हत्या का आरोपी शिबू नाम का युवक है। बताया गया कि वह रेस्टोरेंट में काम करता है। रात को बच्ची सड़क पर झुग्गी के बाहर सो रही थी। इसी दाैरान वह चुपचाप उसे उठा कर ले जाने लगा। आरोपी को पिटाई करने के बाद लोगों ने सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक (Masum ki Hatya) की जा रही है। परिजन दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के परिजन कूड़ा बीनने का काम करते हैं। वह हाट बाजार में सड़क किनारे झुग्गी में रहते हैं।