वाराणसी, 09 जुलाई। MBA : वाराणसी में पति और गोरखपुर में पत्नी के खुदकुशी करने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। दरअसल स्कूल के समय से ही एक दूसरे को पसंद करने वाले हरीश बागेश और संचिता शरण ने दो साल पहले धूमधाम से शादी की थी लेकिन पटना में हरीश के परिवार ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि लंबे समय से अपने ससुराल में रह रहा हरीश अपने घर पटना जाने की बात कहकर गोरखपुर से निकला था और पत्नी संचिता उसे छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन भी आई थी, लेकिन अगले दिन हरीश वाराणसी के एक होम स्टे में कमरे में फंदे से लटका मिला।
हरीश के परिवार ने स्वीकार नहीं की थी शादी
पुलिस ने बताया कि 28 साल की संचिता ने जैसे ही पति की मौत की खबर सुनी अपने पिता के घर छत से कूदकर जान दे दी।एमबीए ग्रेजुएट हरीश बागेश और फैशन फोटोग्राफर संचिता ने दो साल पहले शादी की थी। दोनों के खुदकुशी कर लेने के बाद संचिता के पिता और गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर राम शरण ने पुलिस को बताया कि पटना में रहने वाले बागेश के माता-पिता ने बेटे की शादी को स्वीकार नहीं किया था।
शादी के बाद शुरुआत में यह जोड़ा मुंबई में रहने के बाद इसी साल फरवरी महीने में गोरखपुर लौट गया था। इसके बाद हरीश अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में ही डॉक्टर शरण के साथ रहते थे। डॉक्टर शरण ने कहा, हरीश ने यहां आने से पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
संचिता ने खुद हरीश को छोड़ा था रेलवे स्टेशन
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को हरीश ने संचिता को बताया कि वह पटना जा रहा है और अगले दिन संचिता उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने आई। डॉक्टर शरण ने कहा, दंपति ने आखिरी बार शनिवार शाम को बात की थी। डॉक्टर शरण ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि बागेश वाराणसी के सारनाथ में एक होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है।
इसके बाद डॉक्टर राम शरण वाराणसी (MBA) जाने की तैयारी करने लगे लेकिन जब संचिता को पता चला कि उसके पति की मौत हो गई तो उसने अपने पिता से कहा कि वह हरीश के बिना नहीं रह सकती और इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गई। इससे संचिता की भी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केके विश्नोई ने सोमवार को कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्नोई ने कहा, पुलिस हरीश के सारनाथ जाने और उसके बाद आत्महत्या करने के कारणों की भी जांच कर रही है।