MBM University : कैबिनेट मंत्री की पोती पर नकल का आरोप…! विश्वविद्यालय में हंगामा…राजनीतिक हलचल तेज

Spread the love

जोधपुर, 23 मई। MBM University : राजस्थान के जोधपुर स्थित एमबीएम विश्वविद्यालय में बीई सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान एक हाईप्रोफाइल नकल प्रकरण सामने आया है। परीक्षा में कैबिनेट मंत्री की पोती को नकल करते हुए पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि छात्रा ने कैलकुलेटर के कवर पर पेंसिल से कुछ लाइनें लिखकर लाई थी।

घटना का विवरण

परीक्षा के दौरान फ्लाइंग टीम के दो शिक्षकों ने जांच की। जांच में कैलकुलेटर के कवर पर लिखी गई लाइनें दिखाई दीं। अन्य शिक्षकों ने भी इसकी पुष्टि की। नकल का केस दर्ज कर छात्रा को नियमानुसार दूसरी कॉपी दी गई। परीक्षा कक्ष में मौजूद छात्रों ने भी इसकी पुष्टि की है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया

मामले के सामने आने के बाद विवि प्रशासन पूरे दिन लीपापोती करता रहा। अब विवि ने एक कमेटी गठित की है जो छात्रा का पक्ष सुनेगी और इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा। सूत्रों का कहना है कि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण छात्रा को क्लीन चिट मिल सकती है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

मामले के तूल पकड़ने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री से कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष पद से मंत्री को हटाने की मांग की है। वहीं, कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह राजनीतिक दबाव बनाने का मामला है, जानकारी उन्हें उनके पुत्र से मिली है।

छात्रों का विरोध

देर शाम विश्वविद्यालय (MBM University) के मुख्य द्वार पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। यह घटना विश्वविद्यालयों में नकल की गंभीरता और प्रशासन की जिम्मेदारी को उजागर करती है। आगे की कार्रवाई विश्वविद्यालय की कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।