Medical Student Suicide : पापा करते रहे फोन…उधर मेडिकल स्टूडेंट बेटा ने किया सुसाइड…! ऑल इंडिया वन रैंक होल्डर थे नवदीप

Spread the love

नई दिल्ली, 16 सितंबर। Medical Student Suicide : दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय छात्र नवदीप सिंह ने रविवार रात अपने पारसी अंजुमन गेस्ट हाउस में फांसी लगा ली। नवदीप ने साल 2017 में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG में पूरे देश में AIR-1 रैंक हासिल की थी। फिलहाल रेडियोलॉजी में पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था।

पिता का फोन नहीं उठा रहे थे नवदीप

साल 2017 में  राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में नवदीप सिंह ने 697 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की थी। आज दोपहर मुक्तसर, पंजाब में उनका अंतिम संस्कार किया गया है। उनके पिता ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि ‘वह फोन नहीं उठा रहे थे, इसलिए उन्होंने एक दोस्त को उन्हें देखने के लिए भेजा। दोस्त ने पाया कि उनके हॉस्टल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।’ इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि नवदीप सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में छात्र आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि अभी तक छात्र के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के पिता गोपाल सिंह पंजाब के मुक्तसर जिले के सरायनागा गांव में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं।

आगे की जांच कर रही पुलिस

जांच के बाद उनके कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया है। आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस उनके साथियों से पूछताछ कर रही है। मौलाना आजाद मेडिकल के डॉक्टरों ने नवदीप की मौत (Medical Student Suicide) पर दुख जाहिर किया है। कॉलेज की तरफ से इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए नोटिस भी जारी किया गया है।