रायपुर, 29 मई। Medicinal Vatika Chori : रायपुर के डुमरतराई स्थित औषधि वाटिका में 27 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। दुकान संचालक संजय आहूजा ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 मई की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान का ताला खोलकर दराज में रखी नकदी चुरा ली।
जांच में सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व कर्मचारी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा था, जो पहले चालक के रूप में काम करता था और दुकान की गतिविधियों से परिचित था।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे ग्राम मलदा कला (जिला सक्ती) से पकड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की पूरी नकदी ₹27 लाख और एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया।
इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस के साथ-साथ जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों की पुलिस की संयुक्त भूमिका रही। पूछताछ में आरोपी ने पैसों की जरूरत के चलते चोरी करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Medicinal Vatika Chori) की धारा 380 (घर में घुसकर चोरी) और 457 (रात के समय घर में घुसकर चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा (26 वर्ष), निवासी ग्राम मलदा कला, थाना हसौद, जिला सक्ती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बरामद संपत्ति
- नगद राशि: ₹27,00,000
- दोपहिया वाहन: ₹50,000
- कुल जब्ती: ₹27.5 लाख
इस सफल कार्रवाई में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट, थाना माना, थाना बिर्रा, थाना हसौद और संबंधित जिलों की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।