Meghalaya Massacre : सनसनीखेज खुलासा…! सोनम ने शादी के बाद से लेकर राजा के मौत के पहले दिन तक नहीं बनाए शारीरिक संबंध…क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट्स देखें

Spread the love

इंदौर, 11 जून। Meghalaya Massacre : हाल ही में शादी के बंधन में बंधे राजा रघुवंशी की हत्या की चौंकाने वाली साजिश उनकी पत्नी सोनम ने रची थी। शादी के बाद सोनम ने अपने पति से दूरी बना ली थी। उसका तर्क था कि जब तक वे दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते, तब तक वे शारीरिक रूप से दूर ही रहेंगे। राजा ने इसे आस्था का विषय समझकर स्वीकार किया।

15 मई को सोनम मायके चली गई और वहीं से गुवाहाटी की टिकट बुक कर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ राजा की हत्या की योजना बनाई। 23 मई को सोनम राजा को मेघालय के नोंगरीहाट ले गई, जहां सुनसान रास्ते पर उसके साथियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने राजा पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

राजा को नहीं मार पाए तो मैं खुद धक्का दे दूंगी

क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट्स के मुताबिक, सोनम ने राज कुशवाहा से कहा था कि अगर उसके दोस्त विशाल, आनंद और आकाश राजा को नहीं मार पाए तो वह खुद ही फोटो खींचने के बहाने राजा को खाई में धक्का दे देगी। इतना ही नहीं, अगर साजिश खुल जाती है तो वे नेपाल भागने की भी योजना बना चुके थे।

हत्या के बाद सोनम लापता हो गई, लेकिन जांच में पता चला कि वह 25 से 27 मई तक इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपी रही। पुलिस ने आरोपी विशाल के घर से खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं। चारों आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले गई है। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता के फर्नीचर शोरूम में अकाउंटेंट था और उसी से उसका प्रेम संबंध था।

राजा के परिजनों ने सोनम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।