रायपुर, 26 जून। Mekahara Hospital Video : राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (ACI) में एक सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला से चोरी और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं।
क्या है पूरा मामला?
- घटना समय: बुधवार देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है।
- घटना स्थल: ACI अस्पताल का ICU के पास का कॉरिडोर।
- पीड़िता: एक महिला, जो अपने परिजन की देखरेख के लिए अस्पताल में मौजूद थी और उसी कॉरिडोर में सो रही थी।
- आरोप: महिला के अनुसार, वह गहरी नींद में थी तभी गार्ड ने उसके ब्लाउज में हाथ डालकर पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया।
- CCTV फुटेज: स्पष्ट रूप से दिखता है कि आरोपी कैसे दबे पांव महिला के पास पहुंचा, हाथ डाला, सामान निकाला और चुपचाप वहां से चला गया।
अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया
अस्पताल प्रबंधन (Mekahara Hospital Video) ने बताया कि गार्ड की पहचान कर ली गई है और प्रबंधन ने तुरंत प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आईसीयू जैसी संवेदनशील जगह पर ऐसी घटना होना चौंकाने वाली बात है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पुलिस ने जब्त कर लिया है।