नई दिल्ली, 9 मार्च| Men English Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन न जाने कितने ही वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं जो आपकी और हमारी फीड पर सुबह से लेकर शाम तक आते ही रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन वीडियो को देखते ही होंगे। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है।
कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट का वीडियो वायरल होता है। कभी अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी अश्लील हरकत करने वाले वायरल हो जाते (Men English Viral Video)हैं। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की किसी लड़के का इंटरव्यू ले रही है। वो उससे पूछती है, ‘इंग्लिश बोलना आता है?’ इसके जवाब में वो लड़का कहता है कि हां इंग्लिश तो बोलना आता है। फिर लड़की पूछती है कि क्या बोलते हुए इंग्लिश में, क्या बोलना आता है?
लड़का कहता है कि बहुत चीज आता है, देखिए चिट दे रहा है लड़का लिखकर हमको। इसके बाद फिर लड़की बोलती है, ‘बताई क्या बोलने आता है इंग्लिश में आपको?’ इसके बाद लड़का इंग्लिश में कुछ और बोलने की जगह ‘I Love You’ बोल देता (Men English Viral Video)है। अब इस वीडियो को मजाक के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘फूल इंग्लिश।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 43 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Men English Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्लीन बोल्ड कर दिया भाई। वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी रिएक्ट किया है।