नई दिल्ली, 18 दिसम्बर| Merriage-Divorce Mehndi : लोग अपनी फीलिंग्स को कई तरीकों से शेयर करते हैं। कोई सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बताता है तो कोई वीडियो के जरिए। कलाकार लोग अपने कला के जरिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं। अब इस मेहंदी डिजाइनर को ही देख लीजिए।
जिन्होंने अपनी शादी टूटने की दर्द भरी कहानी को मेहंदी डिजाइन के जरिए शेयर किया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपने हाथ पर शादी से लेकर डिवोर्स तक की कहानी को मेहंदी से बनाई गई तस्वीरों के जरिए दिखाया है।
हाथों में रचाई डिवोर्स वाली महंदी
इस मेहंदी डिजाइन से लिखी गई स्टोरी में बताया गया कि उस दिन हमारी शादी हुई, जो कि एक यादगार दिन था। फिर शादी के बाद मुझे नौकरानी समझा गया। नीचे मेहंदी की डिजाइन में लिखा है कि पराया घर अपना समझा… क्या गलती थी मेरी?
महिला ने आगे बताया कि उसके सास-ससुर ने उसका सपोर्ट नहीं किया और आखिरकार उसका डिवोर्स हो (Merriage-Divorce Mehndi)गया। अपनी शादीशुदा जिंदगी के खत्म होने की कहानी को महिला ने बहुत ही शॉर्ट में मेहंदी के जरिए लोगों को समझा दिया।
कौन है ये महिला जिसकी दर्द भरी कहानी हो रही वायरल
मेहंदी डिजाइन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। वीडियो को महिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @urvashis_mehandi_and_makeover से शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए महिला ने कैप्शन में लिखा है- “फाइनली डिवोर्स्ड” वीडियो के कमेंट बॉक्स को क्लोज रखा गया है। लेकिन इस वीडियो पर व्यूज 11 लाख से भी ज्यादा हैं। वहीं वीडियो को 18 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
मेहंदी डिजाइन के इस वीडियो को शेयर करने वाली इस महिला का नाम उर्वशी वोरा शर्मा (Merriage-Divorce Mehndi)है। जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेहंदी की डिजाइन वाले कई वीडियो और फोटोज़ शेयर करते रहती हैं। इस मेहंदी डिजाइन में उनकी क्रिएटिविटी के साथ-साथ उनका दर्द भी देखा जा सकता है।
A post shared by Urvashi Vora Sharma (@urvashis_mehandi_and_makeover)