आगरा, 10 अगस्त। Meta Alert : शुक्रवार रात लगभग 10 बजे, आगरा की एक 11वीं की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें वह दाहिने हाथ में 10 गोलियां दिखा रही थी, आधे खाकर पानी पी रही, फिर बाकी गोलियां भी निगल रही थी। कैप्शन था: “इतनी दवाई से तो काम हो ही जाएगा। गुड बाय, मिलने आ जाना… ओके।” वीडियो तुरंत मेटा AI द्वारा सुसाइड के संकेत के रूप में फ्लैग कर लिया गया और आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा गया।
केवल 18 मिनट में पुलिस पहुंची लड़की के घर
अलर्ट मिलने के केवल 18 मिनट में पुलिस लड़की के घर पहुंची। वहां पर पता चला कि उसे बुखार था और परिवार को कोई अग्रिम जानकारी नहीं थी, परिजन चौंक गए थे। पुलिस अंदर गई, छात्रा से बताया गया कि यह पूरी रील ‘फॉलोअर्स बढ़ाने’ के चक्कर में मज़ाक में बनाई गई थी। पुलिस ने छात्रा को गंभीरता से काउंसलिंग दी, उसे समझाया कि इस तरह की पोस्टिंग समाज में गलत संदेश पहुंचा सकती है। परिजनों को भी ध्यान रखने और निगरानी रखने की हिदायत दी गई। छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार की।

टेक + पुलिस का संवेदनशील तालमेल
यह घटना आगरा की पुलिस और मेटा AI की अलर्ट प्रणाली के सहयोग का उदाहरण है; जहाँ अतिशीघ्र प्रतिक्रिया ने हालात की संवेदनशीलता को सुलझाया।