पुणे, 20 जनवरी। Metro Track : पुणे मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को मेट्रो ट्रैक पर कूदते और अपने बच्चे को बचाते देखा जा सकता है। महिला का बच्चा मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में महिला भी ट्रैक पर कूद गई। यह मामला पुणे के सिविल कोर्ट मेट्रो स्टेशन का है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में वहां मौजूद एक राहगीर को भी बच्चे को बचाने के लिए ट्रैक पर कूदते देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का बच्चा मेट्रो प्लेटफॉर्म पर दौड़ रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर जा गिरा। बच्चे को गिरा देख महिला भी कूद पड़ी। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी महिला की मदद के लिए भागे। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा गार्ड विकास बांगर ने इमरजेंसी बटन दबा दिया, जिससे आने वाली ट्रेन रुक गई।
जानकर हैरानी होगी कि आने वाली ट्रेन मेट्रो स्टेशन से महज 30 मीटर की दूरी पर रुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और बच्चे और मां को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना के बाद, पुणे मेट्रो ने लोगों से छोटे बच्चों के साथ यात्रा करते समय सावधानी बरतने की अपील (Metro Track) की है।