दिल्ली, 05 फ़रवरी| Metro Viral Video : आए दिन दिल्ली मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी सीट को लेकर लड़ाई होती है तो कभी स्टेटस को लेकर। हाल में ऐसा ही दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें दो महिलाओं को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर ठहाके लगाने लगे और कमेंट कर खूब मजे लेते हुए दिखे।
महिलाओं के बीच हुई बहसबाजी
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो महिलाओं के बीच जमकर बहस हो रही है। महिलाओं के बीच बहस सिर्फ इस बात पर हो रही है क्योंकि उन दोनों को एक दूसरे की कोहनी लग रही (Metro Viral Video)थी। हालांकि इतनी भीड़ में एक-दूसरे से टच होना तो स्वाभाविक सी बात है और इसे लेकर लड़ाई करना बेवकूफी से कुछ कम नहीं।
पहले अंग्रेजी में हुई बहस फिर थोड़ी ही देर में आ गईं हिंदी पर और करने लगीं तू-तू मैं-मैं
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो दोनों महिलाएं अंग्रेजी में एक-दूसरे से बहस करती है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद देखते ही देखते मामला और भी गरम हो गया और वे आखिरकार हिंदी पर आ गईं। वे एक दूसरे को हिंदी में तू-तू मैं-मैं करने लगीं।
महिलाओं के इस झगड़े को मेट्रो में सफर कर रहे अन्य यात्री भी देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उनके बीच में कुछ नहीं बोला और ना ही उनका झगड़ा शांत करवाने का (Metro Viral Video)सोचा। लोग चुपचाप खड़े रहे और तमाशा देखते रहे। उनमें से कुछ ने इस मामले का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
महिलाओं के झगड़े वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज शर्मा ने अपने अकाउंट @ManojSh28986262 से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक तमाम लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है।