Spread the love

रायपुर, 08 जून। Midterm Elections in CG : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के मोहला-मानपुर में कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पजामा का नाड़ा काट दिया है। पार्टी तोड़ने, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने, डराने-धमकाने वालों को जनता ने अच्छा सबक सिखाया।
उन्होंने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा दे रहे हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी हिल रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्थिति भी डगमग है। सभी मुख्यमंत्रियों की कुर्सियां डगमगा रही हैं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अटल जी की तरह नहीं हैं, जो सबको साथ में लेकर चले। वो किसी की नहीं सुनते, यहां मेरी मुर्गी की एक टांग वाली बात है। ये सब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है, या तो उनके सहयोगी उनके साथ छोड़ देंगे या तो वो खुद भंग कर देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री आगे कहा कि, आंध्र प्रदेश और बिहार दोनों विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं और इसी आधार पर चंद्रबाबू नायडू पहले एनडीए से अलग हो गए थे। अब के.सी. त्यागी के बयान देखिए, उनका कहना है कि अग्निवीर को खत्म कर देना चाहिए। जाति जनगणना होनी चाहिए…इसमें वे सभी चीजें शामिल हैं जो मोदी सरकार के खिलाफ हैं। वे (भाजपा) यूसीसी के बारे में बात करेंगे, वे दोनों इसका विरोध करेंगे, वे दोनों मुस्लिम आरक्षण के समर्थन में हैं जिसका वे विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा ये अटल जी नहीं हैं, ये मोदी जी हैं, ये किसी की नहीं सुनते…।

मध्यावधि चुनाव की आशंका

बघेल ने कहा कि हम चुनाव जरूर हार गए हैं, लेकिन हमें तैयार रहना है। 6 महीना साल भर में फिर से मध्यावधि चुनाव हो सकता है। हमें तैयार रहना है, गठबंधन के साथ-साथ उनके नेताओं में भी विवाद शुरू हो गया है। कोई कह रहा है, यह विभाग दो कोई कह रहा है वह विभाग दो। बघेल ने कहा कि ये जिन मुद्दों को लेकर चल रहे थे, अब उसी के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार के प्रवक्ता योजना बंद करने की बात कर रहे हैं। कोई जातिगत जनगणना की बात कर रहा है, कोई UCC लागू करने की बात कर रहा है, जो घर अब तक बसा ही नहीं है, वहां पर झगड़ा शुरू हो गया है। इस घर को उजड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

PM पर तंज- आया ऊंट पहाड़ के नीचे

भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में तीन बार कपड़ा बदलने वाले अब एक ही कपड़े में 3 कार्यक्रम निपटा रहे हैं। इससे यह साफ है कि अपने खाने-पीने पहने होने की कोई सुध नहीं है। आप दाल आटे का भाव पता चलेगा। पहले वो अपने ही लोगों से नहीं मिलते थे, लेकिन अब रोज एक दल उन्हें आंखे दिखाएगा कभी कोई दक्षिण से आंखे दिखाएगा, कभी कोई उत्तर से उन्हें आंखें दिखाएगा। अब तो उन्हें छोटे-छोटे दल भी आंखें दिखाएंगे।

जनता का आभार

बघेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की हम सफलता से जरूर थोड़े दूर रह गए। साढ़े 6 लाख से अधिक वोट हमें मिला है, यह इतना वोट हमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत ही मिला है। मोहला-मानपुर विधानसभा से 40,000+ मतों से लीड मिली है। मैं आज यहीं से सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करने निकला हूं। लगातार दौरे रहेंगे।

बताएं राजनांदगांव में काफिला क्यूं लुटा ?

भूपेश बघेल के बयानों पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी एक शायराना पोस्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी ने लिखा तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता राजनांदगांव में काफिला क्यूं लुटा…