Millionaire Thief: Flat worth 1 crore in Mumbai-Audi car-Travel by flight-Stay in hotel... The thief is seen in the picture... Living a luxurious life with the stolen money... This 'rich thief' got caught in the police netMillionaire Thief
Spread the love

अहमदाबाद, 06 जुलाई। Millionaire Thief : गुजरात के वापी में 1 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो चोर की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में जानकर अफसर भी हैरान रह गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी रोहित सोलंकी आलीशान होटलों में रुकता था, फ्लाइट से ट्रेवल करता था।

गुजरात पुलिस का कहना है कि आरोपी रोहित सोलंकी ने कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले महीने रोहित कनुभाई सोलंकी ने वापी में 1 लाख रुपये की चोरी की थी। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी और चोर की तलाश कर रही थी।

इसी मामले में पुलिस ने रोहित गिरफ्तार किया। जब रोहित से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि रोहित चोरी के पैसों से लग्जरी जिंदगी जी रहा है। आरोपी रोहित ने 19 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनमें वलसाड में तीन, सूरत में एक, पोरबंदर में एक, सेलवाल में एक, तेलंगाना में दो, आंध्र प्रदेश में दो, मध्य प्रदेश में दो और महाराष्ट्र में एक घटना को अंजाम दिया।

आरोपी रोहित ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छह और चोरियां करने की बात भी कबूल की। उसका कई राज्यों में क्राइम का इतिहास है। पुलिस को यह भी पता चला है कि रोहित सोलंकी ने मुस्लिम महिला से शादी के लिए अपना नाम बदलकर अरहान रख लिया था।

फ्लाइट से ट्रैवल करता था, होटल में स्टे

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रोहित सोलंकी ने मुंबई के मुंब्रा इलाके में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का आलीशान फ्लैट लिया था, जिसमें वह रह रहा था। इसके अलावा वह ऑडी कार से चलता था।

वलसाड पुलिस (Millionaire Thief) ने बताया कि रोहित चोरी करने के लिए लग्जरी होटलों में रुकता था, फ्लाइट से ट्रेवल करता था और होटल कैब बुक करके आता जाता था। चोरी करने से पहले वह दिन में सोसायटियों में जाकर रेकी करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित मुंबई के डांस बार और नाइट क्लब में पार्टी करने का शौकीन है। वह नशे का भी आदी है. वह हर महीने 1.50 लाख रुपये खर्च करता है।