रायपुर, 12 मई। Mini Truck and Trailer Collide : रायपुर में रविवार देर रात मिनी ट्रक और ट्रैलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। 50 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। ट्रक खरोरा के बाना गांव से आ रहा था। बंगोली में इसे रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
मृतकों में 3 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में किया जा रहा है। ट्रेलर झारखंड पासिंग है। टोल नाके से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने दूसरा रास्ता पकड़ा और हादसा हो गया।
मृतकों की पूरी लिस्ट
एकलव्य साहू (6), ग्राम मोहंदी
कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव
उमंग साहू (4 माह)
गीता साहू, ग्राम मोहंदी
प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी
नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी
टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटोद
कृति साहू, ग्राम चटोद
टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा
कुंती साहू, ग्राम चटोद
महिमा साहू (18), गोंडवारा खमतराई
वर्षा साहू (27), बेरला
राजबती साहू (60), नगपुरा मंदिर हसौद