Minor Rape Case: Nawab Singh Yadav's DNA matches with the minor rape victim...VIDEOMinor Rape Case
Spread the love

कन्नौज, 02 सितंबर। Minor Rape Case : यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रेप केस में फंसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नवाब का रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल मैच हुआ है। इसी के साथ नाबालिग लड़की से बलात्कार की पुष्टि हो गई है।फोरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रेप की पुष्टि होने के बाद सूबे की सियासत फिर से गरमा गई है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस केस को लेकर दोनों दल शुरू से आमने-सामने रहे हैं। सीएम योगी भी अपने भाषणों में इसका जिक्र कर चुके हैं। 

रेप के साथ पॉक्सो के तहत चार्जशीट दाखिल

बता दें कि नवाब सिंह यादव पर अब कन्नौज पुलिस नाबालिग से रेप के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत चार्जशीट भी दाखिल करेगी। एसपी अमित कुमार आनंद ने डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की बात कहते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कन्नौज रेप केस में मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है। ये फोरेंसिक रिपोर्ट कन्नौज पुलिस को मिल गई है, जिसमें नाबालिग से बलात्कार की पुष्टि हो गई है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि ये मामला 11 अगस्त की रात का है, जब नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की के साथ अपने महाविद्यालय में रेप किया था। उसी रात पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाया था। मौके पर 112 और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची, जहां पर पीड़िता की बुआ भी मौजूद थी।

पुलिस ने मौके से नवाब सिंह को हिरासत में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक, जिस समय वह कमरे में दाखिल हुई उस समय नवाब सिंह आपत्तिजनक हालत में था। इस दौरान पुलिस ने बुआ से भी पूछताछ की थी। हालांकि, तब किसी को नहीं पता था कि इस केस में बुआ की मिलीभगत है। 

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और 13 अगस्त को उसकी मेडिकल जांच कराई। रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ और रेप से संबंधित धाराओं में नवाब पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ 

गौरतलब है कि कन्नौज रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ है, जो नाबालिग को लखनऊ से लेकर नवाब सिंह यादव के पास उसके महाविद्यालय में पहुंची थी। आरोप है कि घटना के समय वह कमरे के बाहर मौजूद थी, पीड़िता ने उसे आवाज भी लगाई थी, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की थी।

फिलहाल, पुलिस नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ दोनों को अरेस्ट कर चुकी है। हालांकि, बुआ काफी दिनों तक फरार थी।उसने अपने बयान भी बदले. पुलिस को गुमराह किया।

17 अगस्त को डीएनए सैंपल लिए गए

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शुक्रवार (17 अगस्त) को नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल लिया। डॉक्टरों की टीम के साथ सैंपल लेने के लिए पुलिस जिला जेल पहुंची थी। एजेंसी के अनुसार, कन्नौज सदर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के कहने पर नवाब सिंह यादव ने डीएनए सैंपल देने पर सहमति जताई। सीओ ने बताया कि नवाब सिंह की सहमति के बाद डॉक्टरों के साथ पुलिस टीम सैंपल लेने के लिए अनौगी स्थित जिला जेल गई। सैंपल को सील कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया।

बुआ और नवाब का अफेयर

जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि रेप पीड़िता की बुआ और आरोपी नवाब सिंह एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। उनके बीच में शारीरिक संबंध भी थे। इससे पहले बुआ ने पुलिस जांच को गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने कहा कि नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है और इसके पीछे सपा के कुछ ब्राह्मण नेताओं का हाथ है। हालांकि, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों से साफ हो गया कि वो झूठ बोल (Minor Rape Case) रही थी।