Minor Smoking Banned : Doctor treated cold by giving cigarette to child... Watch the shocking video hereMinor Smoking Banned
Spread the love

गोरखपुर, 17 अप्रैल। Minor Smoking Baned : उत्तर प्रदेश के जालौन में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक सरकारी डॉक्टर ने जुकाम पीड़ित मासूम बच्चे को इलाज के नाम पर सिगरेट पिला दिया। वहीं जब बच्चा सिगरेट के कश नहीं लगा पा रहा था, तो डॉक्टर ने खुद एक कश लगाकर उसे सिखाया। यह घटना करीब 15 दिन पहले की है, लेकिन अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए सीएमओ जालौन ने डॉक्टरों को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। वहीं इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

मामला जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद का है. बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले यहां तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्र कैंपस में टहल रहे थे। इस दौरान इन्होंने एक स्टाफ का 4 साल का बच्चा जुकाम से पीड़ित नजर आया तो वह उससे बात करने लगे। उन्होंने बच्चे को जुकाम ठीक होने का तरीका समझाते हुए जेब से सिगरेट निकाला और उसे पीने के लिए कहा. डॉक्टर ने खुद ही लाइटर जलाकर सिगरेट सुलगाया। चूंकि बच्चा सिगरेट का धुआं खींच नहीं पा रहा था, तो डॉक्टर ने खुद एक कश लगाकर दिखाया।

वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप

इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को कहा कि आज के लिए इतना ही, आगे की ट्रेनिंग कल देंगे। संयोग से मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकार्ड कर लिया। इसमें डॉक्टर और बच्चे के बीच हुई बातचीत भी रिकार्ड हो गई है। अब सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।जालौन के सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए डॉक्टर को मुख्यालय से अटैच कर दिया है।

डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच

सीएमओ ने डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी है। सीएमओ ने बताया कि विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि नाबालिग बच्चों के लिए धूम्रपान प्रतिबंधित है। उनके द्वारा गुटखा-पान, तंबाकू आदि उत्पादों की बिक्री और भंडारण तक पर रोक है। बावजूद इसके, एक डॉक्टर द्वारा बच्चे को सिगरेट पिलाने पर लोग हैरान हैं।