Spread the love

सागर, 25 मार्च| Misdeeds Of Son Of Kaliyuga : मध्य प्रदेश के सागर जिले की बंडा विधानसभा के जमुनिया गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटा अपने ही पिता की जान लेने में उतारू हो गया। पिता मुन्ना सिंह लोधी के गली में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर मारने की कोशिश करते हुए देखा।

घरवालों के साथ की गाली-गलौज

जमुनिया गांव का रहने वाला संजय लोधी शराब का आदि है। शराब पीकर आए दिन अपने घरवालों के साथ गाली-गलौज करता है। रविवार को संजय शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो उसने पहले अपने घरवालों के साथ गाली-गलौज की। गुस्से में आकर उसने रस्सी उठाई और अपने पिता मुन्ना लोधी के गली में लपेट दी और फांसी लगाने की कोशिश करने लगा।

पिता के गले में रस्सी बांधकर फांसी में लटकाने की कोशिश

इस दौरान पास में खड़ा एक व्यक्ती और उसकी मां ऐसा करने से उसे रोकती है। शराब के नसे में धुत कलयुगी बेटा संजय अपने पिता के गले में रस्सी का फंदा लगाने की कोशिश में लगा रहा। कलयुगी बेटे की इस करतूत से परिवार के बाकी लोग सहम गए।

वायरल हुआ वीडियो

पिता को फांसी पर लटकाए जाने की घटना का वीडियो मोबाइल से किसी ने बना लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ये वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, ये मामला पुलिस तक भी पहुंच गया (Misdeeds Of Son Of Kaliyuga)है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पिता का छलका दर्द

पीड़ित मुन्ना सिंह लोधी ने बताया कि संजय लोधी मेरा बड़ा बेटा है, शराब के नशे में आए दिन घरवालों के साथ मारपीट करता है। गाली-गलौज करता है। रविवार को संजय उनके गले में रस्सी बांधकर फांसी पर लटकाने लगा।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

इस मामले पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है। बंडा पुलिस थाना प्रभारी उपमा सिंह का कहना है कि पीड़ित मुन्ना लोधी के कहने पर शिकायत दर्ज की गई (Misdeeds Of Son Of Kaliyuga)है। मुन्ना लोधी की शिकायत पर बंडा पुलिस थाने में मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।