Mitchell Marsh Viral Pic: India fell on the head...Australia on the feet...! These are their values...seeMitchell Marsh Viral Pic
Spread the love

नई दिल्‍ली, 20 नवबंर। Mitchell Marsh Viral Pic : भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी उठाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह छठा वर्ल्ड कप खिताब है। ट्रॉफी जीतने के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस खिलाड़ी पर लोगों का जमकर गुस्सा भी फूट रहा है। इस फोटो में वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी के साथ ऐसी हरकत की है जिससे फैंस का जमकर गुस्सा निकल रहा है।

मिचेल मार्श की शर्मनाक करतूत!

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंड बल्लेबाज मिचेल मार्श का एक ऐसा फोटो सामने आया है जिसे देख फैंस आगबबूला हैं।इस फोटो में वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने पैर इसके ऊपर रखे हुए हैं। इसको देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है। कुछ यूजर्स का मानना है कि यह वर्ल्ड कप का अपमान है। बता दें कि इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया गया है और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।

फैंस के ऐसे-ऐसे आ रहे रिएक्शंस

इस फोटो को देखकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का इस पर जमकर आक्रोश निकल रहा है।

वर्ल्ड कप जीतने से फिर चूका भारत

2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार के साथ ही टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत ने धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी। यह टीम का आखिरी ICC खिताब था। इसके बाद से टीम इंडिया (Mitchell Marsh Viral Pic) आज तक ICC खिताब जीत नहीं सकी है। वहीं, 2011 वर्ल्ड कप भी धोनी ने ही अपनी कप्तान में जिताया।