MLA Death Breaking : बिग ब्रेकिंग…! सड़क हादसे में बीआरएस विधायक की मौत

Spread the love

सिकंदराबाद, 23 फरवरी। MLA Death Breaking : सिकंदराबाद कैंट से बीआरएस विधायक लास्य नंदिता का सड़क हादसे में निधन हो गया। विधायक अपनी कार से यात्रा कर रहीं थीं। संगारेड्डी के अमीनपुर मंडल इलाके में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड (ORR) पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इस सड़क हादसे में विधायक लास्य नंदिता को गंभीर चोटें लगीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में  उनका कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

लास्य नंदिता के असामयिक निधन पर बीआरएस प्रमुख केसीआर ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, एक युवा विधायक के रूप में अपने कामों के लिए पहचानी जाने वाली लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।