MLA Janak Dhruv : झमाझम बारिश में पैरी नदी पार कर गांव पहुंचे विधायक…! ग्रामीणों ने किया ऐतिहासिक स्वागत…यहां देखें VIDEO

Spread the love

गरियाबंद, 22 अगस्त। MLA Janak Dhruv : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने एक बार फिर अपने जनसंपर्क के अनोखे अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया। शुक्रवार को हो रही तेज बारिश और उफनती पैरी नदी भी उनके जनसेवा के जज़्बे को नहीं रोक सकी। उन्होंने न सिर्फ नदी को पैदल पार किया, बल्कि खुद मोटरसाइकिल चलाकर एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों से मुलाकात की।

बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक गांव पहुंचे विधायक को देख ग्रामीणों का चेहरा खिल उठा। बारिश के बावजूद लोगों ने आत्मीयता और गर्मजोशी से उनका गांव-गांव में ऐतिहासिक स्वागत किया।

खेत-खलिहानों और स्कूलों का निरीक्षण

विधायक जनक ध्रुव ने दौरे के दौरान गांव गौरघाट, देहारगुड़ा, आमागुड़ा, डोंगरीपारा, राजपुर, जाड़ापदर समेत कई अन्य ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के हालचाल लिए, खेतों में फसलों की स्थिति देखी और सरकारी संस्थानों का भी निरीक्षण किया।

आईटीआई, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के सवाल पूछे और खुद भी उन्हें पढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खुद भी एक समय में खेल शिक्षक रह चुके हैं और शिक्षा के प्रति उनका विशेष लगाव है।

सड़क निर्माण का आश्वासन

पैरी नदी के बहाव को पार कर जब वे देहारगुड़ा से राजपुर और जाड़ापदर पहुंचे, तो वहां की दुर्गम सड़कें देख उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि देहारगुड़ा से राजपुर-जाड़ापदर मार्ग का पक्की सड़क निर्माण पीएम जनमन योजना के तहत करवाया जाएगा।

जनसेवा की मिसाल

जनक ध्रुव की यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं, बल्कि जनसेवा और जमीनी हकीकत से जुड़ाव का जीवंत उदाहरण थी। इस दौरान उनके साथ सरपंच, कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण और पुलिस बल की सुरक्षा टीम भी मौजूद रही।

ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के इस मौसम में जब अधिकांश नेता शहरों में सीमित रहते हैं, ऐसे में विधायक ध्रुव का इस तरह गांव पहुंचना “जनप्रतिनिधि की सच्ची परिभाषा” को दर्शाता है।