MLA Killed in US Accident: Big Breaking...! Painful death of 6 relatives of MLAMLA Killed in US Accident
Spread the love

अमलापुरम, 27 दिसंबर। MLA Killed in US Accident : आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के अमलापुरम शहर के रहने वाले 6 लोगों की मंगलवार शाम अमेरिका के टेक्सास में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग राज्य की मुम्मीदिवरम सीट से विधायक पी वेंकट सतीश कुमार के रिश्तेदार थे।

पीड़ितों की पहचान पी. नागेश्वर राव, सीता महालक्ष्मी, नवीना, कृतिक, निशिता और परिवार के ही दूसरे रिश्तेदार के तौर पर की गई है। कार में सात लोग सवार थे और टेक्सास के क्लेबर्न शहर में राजमार्ग संख्या 67 पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक में दो लोग सवार थे। विधायक ने बताया कि हादसे में कार में सवार केवल एक व्यक्ति लोकेश हैं जो जिंदा बचे हैं।

उन्हें हवाई मार्ग से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुाबिक दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक में दो लोग सवार थे और वे भी घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा को’ बताया, ‘‘मेरे चाचा, चाची, उनकी बेटी, दो पोते-पोतियां और एक दूसरे रिश्तेदार की कार को 17 साल का अमेरिकी लड़के ने ट्रक से टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि हादसा अमेरिकी वक्त के मुताबिक 26 दिसंबर की शाम चार बजे हुआ और छह रिश्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई। कुमार ने बताया कि मारे गए लोग अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के अटलांटा से क्रिसमस की छुट्टियों के लिए टेक्सास में अपने रिश्तेदार विशाल के घर गये थे। कुमार ने बताया कि वे एक जू पार्क घूम कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

विधायक के मुताबिक, तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (टीएएनए) सभी बॉडी को वापस भारत भेजने में सहायता कर रहा है। अमलापुरम मकामी कुमार ने कहा कि नागेश्वर राव उनके पिता पी सत्या राव के छोटे भाई थे। नागेश्वर राव की बेटी अटलांटा की रहने वाली थीं और उनकी भी मौत हादसे में हो गई है। दो बार के विधायक कुमार आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य ( MLA Killed in US Accident) हैं।