MLA Sohanlal Valmiki: Big news...MLA's daughter-in-law committed suicide...! Found hanging in the roomMLA Sohanlal Valmiki
Spread the love

छिंदवाड़ा, 15 दिसंबर। MLA Sohanlal Valmiki : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की पुत्रवधू मोनिका ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मोनिका का विवाह विधायक सोहनलाल के बेटे आदित्य से ढाई साल पहले हुआ था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र के मंगली बाजार में स्थित घर में कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका ने घर में फांसी लगा ली। सुबह काफी देर तक जब मोनिका कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला। कमरे में मोनिका फांसी पर लटकी थी।

इसके बाद परिजन तुरंत फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मकान को सील कर दिया है, साथ ही फोरेन्सिक टीम जांच में जुट गई है।

दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

फिलहाल खुदखुशी करने की वजह का पता नहीं चल सका है। मामला आत्महत्या से जुड़ा है या हत्या से, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतका का मायका इटारसी में है। मायके पक्ष के लोग सूचना के बाद पहुंच गए। मृतका की मां ने अपने दामाद (MLA Sohanlal Valmiki) आदित्य पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।

You missed