पटना, 03 फरवरी। MLA son
Suicide : बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है। उसने पटना के सरकारी आवास पर खुदकुशी की।
कांग्रेस नेता के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 18 साल थी। उसने पिता के फ्लैट में खुदकुशी की। कांग्रेस विधायक शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं।
रिपोर्ट के मुतापबिक, विधायक का बेटा अयान रात के खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला।
विधायक शकील अहमद खान का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में है। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं।