MLA Victim: Big news...! Obscene video of independent female MLA went viralMLA Victim
Spread the love

राजस्थान, 17 जनवरी। MLA Victim : राजस्थान में निर्दलीय महिला विधायक ऋतु बानावत फर्जी अश्लील वीडियो का शिकार हो गईं।उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसके चलते विधानसभा ने आरोपी शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अब वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधानसभा ने एक्शन ले लिया है। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने इस मामले में भरतपुर पुलिस महानिरिक्षक को फोन कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिस से 23 जनवरी तक विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि भरतपुर की बयाना विधानसभा से कांग्रेस की महिला विधायक ऋतु बनावत ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से अश्लील वीडियो वायरल किया है। यह वीडियो महिला विधायक का होने का दावा किया। ऋतु बनावत ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सूचित किया कि इस फर्जी अश्लील वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं, उन्हें बदनाम करने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया है।

मामले में ऋतु बनावत (MLA Victim) ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि ये डीप फेक है। साथ ही उनका कहना है कि जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो अन्य महिलाओं के साथ क्या होगा? देवनानी को दी गई शिकायत में विधायक ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाकर आमजन को भ्रमित कर विधायक की छवि को घूमिल करने का गलत प्रयास किया जा रहा है।

You missed