नई दिल्ली, 01 जनवरी। MLAS Join BJP : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले सभी 8 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सभी 8 विधायकों ने कल ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है।
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है।
आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और दूसरी पार्टियों के संपर्क में थे। अधिकांश विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने त्यागपत्र शेयर किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की आलोचना की।
AAP में ईमानदारी नजर नहीं आ रही थी : नरेश यादव
महरौली विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, उन्होंने लिखा था कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है। महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है, लेकिन आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है।
नरेश यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझसे कहा कि इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं. सिर्फ उनसे मेरी दोस्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय अन्ना आंदोलन के जरिए हुआ था। पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति से करप्शन को मिटाना था, लेकिन मैं दुखी हूं कि पार्टी इसे लेकर बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई।