MLA's Nephew Murder: Big news from Khagaria...! JDU MLA's nephew murdered by miscreants...panic in the areaMLA's Nephew Murder
Spread the love

गया, 09 अप्रैल। MLA’s Nephew Murder : बड़ी खबर खगड़िया से सामने आई है, जहां बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक का नाम कौशल सिंह बताया गया है। वहीं हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। देर शाम हुई इस घटना के बाद आनन फानन में कौशल को शहर   नेक्टर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गिद्धौर के पास मारी गोली

मामले में मिली जानकारी की अनुसार कौशल को उनके ही भतीजे ने गोली मारी है। घटना गिद्धौर के पास हुआ। कौशल सिंह के बेटे ने बताया कि उनके पिता सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान उनका भतीजा तीन लोगों के साथ बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी। बेटे ने हत्या का कारण जलन को बताया है।