डेस्क रिपोटर, 22 जनवरी। Mobile Lover : मोबाइल फोन पर बात करते-करते युवक भूल गया कि मौत उसके सिर पर मंडरा रही है। इसी लापरवाही से कई बार लोग भयंकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद किसी की भी जान हलक में आ सकती है। इस वीडियो में एक लड़का खेत में बनी झोपड़ी में बैठा फोन से बात कर रहा था कि तभी एक जहरीले सांप ने उस पर अटैक कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का अपने मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त है, तभी अचानक उसके पीछे से एक जहरीला सांप आता है और उसके सिर पर डस लेता है। लेकिन उसकी टोपी सांप के दांतों में फंस जाती है और युवक बच जाता है।
वहीं, जब यह शख्स पीछे मुड़कर देखता है तो इसकी आंखें और मुंह दोनों खुले के खुले रह जाते हैं। अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, तो देखने वालों के भी पसीने (Mobile Lover) छूट रहे हैं।