सूरत, 09 जून। Model Anjali Varmora Suicide : गुजरात में एक युवा मॉडल की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है। 23 वर्षीय अंजलि वरमोरा ने 7 जून की रात को अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंजलि मानसिक तनाव से जूझ रही थीं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिले भावुक संदेशों से भी पुलिस जांच कर रही है।
सूरत शहर में करीब एक महीने में दो मॉडल ने सुसाइड कर लिया। टेक्सटाइल और हीरा नगरी से नाम से मशहूर सूरत जैसे शहर से आत्महत्या की खबरें चिंताजनक है। करीब एक महीने पहले ही सारोली इलाके में एक मॉडल की आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। वहीं, अब दूसरी मॉडल अंजलि की सुसाइड ने खलबली मच गई।
सोशल मीडिया पर रहती थी एक्टिव
मॉडल अंजलि वरमोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। वह अक्सर रील्स वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं, यूट्यूब पर व्लॉग्स भी पोस्ट करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 37 हजार फॉलोअर्स हैं। उनकी उम्र महज 23 साल थी और उन्होंने सुसाइड कर लिया। लेटेस्ट रील्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि वह अपनी निजी जिंदगी में कुछ परेशान थीं। पुलिस लव एंगल के होने की भी आशंका जता रही है। अंजलि का फोन जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच की रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मॉडल अंजलि वरमोरा सुसाइड केस में जानकारी दी कि 23 वर्षीय मॉडल नवसारी बाजार स्थित कार्तिक अपार्टमेंट में मां, भाई और बहन के साथ रहती थीं। वह बतौर मॉडल अलग-अलग कंपनियों के लिए काम करती थीं। कुछ महीनों से वह मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम कर रही थीं। इसके लिए सूरत और अहमदाबाद काम के सिलसिले में जाया करती थीं। इसके साथ ही पुलिस ने ये भी जानकारी साझा की कि दो साल पहले अंजलि की सगाई भी हुई थी। लेकिन, अब 7 जून की रात को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके निधन से परिवार सदमे में है।
शेयर की थी इमोशनल रील
अंजलि वरमोरा की मौत के बाद उनकी इमोशनल रील भी वायरल (Model Anjali Varmora Suicide) हो रही है। इसका कनेक्शन उनके सुसाइड से जोड़ा जा रहा है। मौत से पहले अंजलि ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने गुजराती में लिखा था, ‘अगर सब चले गए होते तो कोई बात नहीं, लेकिन जब प्रिय चला गया वो दुख है।’ वहीं, दूसरी पोस्ट में मॉडल ने लिखा था, ‘आज उसने मुझे एहसास दिला दिया कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं हूं।’ पुलिस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। प्रेम प्रकरण के साथ ही मानसिक तनाव वाले एंगल से भी इस केस को जोड़ा जा रहा है। हालांकि, अब मामले की पूरी जांच के बाद ही वजह साफ हो पाएगी कि आखिर वजह क्या रही होगी।