सोनीपत, 16 जून। Model Sheetal Murder : हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। युवती के शव को जब बाहर निकाला गया तो युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी। युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है|
म्यूजिक इंडस्ट्री में करती थी मॉडलिंग
वह पास के ही खलीला माजरा गांव में रहती थी। मृतक शीतल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के रूप में काम करती थी। उसके परिजनों और पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई (Model Sheetal Murder)है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पानीपत में बहन के साथ रहती थी
मृतक मॉडल हाल के समय में पानीपत की सतकरतान कालोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई (Model Sheetal Murder)थी।
पानीपत पुलिस को दी गई जानकारी
शीतल के गले पर तेजधार हथियार के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। सोनीपत पुलिस अब पानीपत पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों का इंतजार कर रही है।
जानिए क्या बोले ACP अजीत सिंह?
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने कहा कि खरखोदा थाना क्षेत्र में एक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ (Model Sheetal Murder)है। इसकी गुमशुदगी का मुकदमा पानीपत में दर्ज है। मृतक युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।