Modi Cabinet: Last meeting of Modi Cabinet before Lok Sabha elections...can make big announcement for different sectionsModi Cabinet
Spread the love

नई दिल्ली, 13 मार्च। Modi Cabinet : पीएम मोदी आज यानी बुधवार 13 मार्च को कैबिनेट की बैठक होने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक यह बैठक पीएम मोदी के निवास 7-लोक कल्याण मार्ग पर दोपहर 12 बजे होगी। इस बैठक को लेकर दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले यह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक है लिहाजा इस बैठक में पीएम मोदी कई बड़े फैसले ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी अपने कैबिनेट के सहयोगियों का आभार और धन्यवाद भी व्यक्त कर सकते हैं साथ ही सभी राजनेताओं को चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं।

चुनाव तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी जो चुनाव होने तक जारी रहेगी.दरअसल, चुनाव आयोग पिछले कुछ महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पिछले कुछ महीनों से तैयारियों का आकलन करने के लिए सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर रहा है। इन बैठको में समस्या वाले क्षेत्रों, ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की जरूरत और सीमाओं पर कड़ी निगरानी जैसे विषय पर चर्चा किया जा रहा है।

महंगाई भत्ते को मंजूरी

लंबे समय से महंगाई भत्ता (Modi Cabinet) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने होली से पहले बड़ी सौगात दे दी है। इस बैठक में मोदी मंत्रिमंडल के द्वारा इस बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब राज्य की सरकारों ने अपने अधिनस्त कर्मचारियों को सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार भी जल्द ही कर्मचारियों को सौगात देने वाली है। सूत्रों की मानें तो अप्रैल महीने की सैलरी में बढ़े हुआ महंगाई भत्ते की रकम आ सकती है।